आभा कार्ड के फायदे – ऐसे बनाये 5 मिनट में

अभी का समय ऐसा चल रहा है की आदमी को समय ही नहीं मिलता है की उसे अपने स्वास्थ का ध्यान रख भी है, ऐसे में बात करे उसके बीते मेडिकल रिपोर्ट की ये सायद ही कोई रखता है ऐसे में सरकार ने इस समस्या का भी समाधान आभा कार्ड योजना से लोगो तक पहुंचाया है, जिसमे सरकार ने आभा कार्ड के फायदे के तहत लोगो को बताया है की वे कैसे अपने निजी स्वास्थ्य सबंधित जानकारी इस कार्ड को बनाकर इसमें एकत्रित कर सकते है

ABHA Full Form

‘ABHA Card’ में ABHA का full form होता है —–
A = Ayushman
B = Bharat
H = Health
A = Account

ABHA – आभा कार्ड क्या है?

यह एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जिसे भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है। इसमें व्यक्तियों के सभी मेडिकल समस्याएं एक Bar code के अंदर जमा रहता है। इसमें आप अपना इलाज किस डॉक्टर के पास या फिर किस अस्पताल में कराए हैं,क्या रिपोर्ट आयाहैं ,कौन-कौन सी जांच करवाई है,कौन-कौन- सी दवाइयां दी गई ,किस समय कौन -सी दवाई खानी है ,किन-किन चीजों को खाने में परहेज करनी है इत्यादि विभिन्न प्रकार के मेडिकल या डॉक्टरी जांच एवं सलाह से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स एक ही बार कोड के तले छिपे मिलेंगे ।अब आपको डॉक्टर की रिपोर्ट या उससे संबंधित कागजात या फिर पुरानी फाइलों को ढोने की जरूरत नहीं है। अब आपको न ही डॉक्यूमेंट और न ही फाइल है और न ही दवाई के चिट्ठे या पुर्जे खोने का डर रहेगा। अब आप केवल एक ही कार्ड लेकर जाएंगे किसी भी डॉक्टर के पास या किसी भी अस्पताल में एवं अपना इलाज ,जांच – पड़ताल आसानी से करवा पाएंगे । अब आपको पुराने पुर्जे एवं दवाई चिट्ठे से मिलेगी पूरी तरह छुटकारा |। यह ABHA CARD इस तरह है जिस तरह आपके एक ही आधार कार्ड में कई तरह की सेवाएं जुड़ी हुई है।

आभा कार्ड के फायदे

नंबर फर्स्ट ऑनलाइन रिकॉर्ड
ABHA CARD में आपके सभी डॉक्टरी जांच, सलाह, दवाई इत्यादि से संबंधित तथ्यों और बातों को एक बार कोड के अंदर ऑनलाइन डिजिटली रख सकते हैं। इसे आप कहीं भी ,कभी भी जरूरत पड़ने पर देख सकते हैं

  • मेडिकल रिपोर्ट साथ ले जाने की जरूरत नहीं
    आभा कार्ड के जरिए आप अपने डॉक्टरी जांच या रिपोर्ट को केवल एक ही कार्ड में रख सकते हैं जिससे आप मोटी-मोटी पुरानी फाइल ,चिट्ठे – पुर्जे पुराने दवाइयां के बोतल ,गोलियों के पत्ते इत्यादि से संबंधित सभी तथ्यों ,डॉक्यूमेंट को साथ में ढोने
    से बच सकेंगे तथा न ही इन सारे डॉक्यूमेंट को खोने का डर रहेगा।
  • गोपनीय जानकारी
    आभा कार्ड के जरिए आपके स्वास्थ्य ,बीमारी ,शारीरिक अंग या गुप्तांग इत्यादि से जुड़ी हुई जो भी समस्याएं है उसे आप गोपनीय ढंग से रख सकते हैं । इसे डॉक्टर को दिखाने पर केवल वे ही जान सकेंगे तथा आप अपनी इज्जत का ख्याल आसानी से रख सकेंगे ।
  • ऑनलाइन कंसेंट एवं अपॉइंटमेंट
    ABHA CARD के द्वारा आप डॉक्टर से घर बैठे सलाह ले सकते हैं तथा जिस डॉक्टर से इलाज करवाना चाहते हैं या फिर जिस हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहते हैं या भर्ती करवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपना लाइन लगवा सकते हैं या डॉक्टर के पास सीट बुक करवा सकते हैं।
  • आपातकाल स्थिति में प्रयोग
    यदि आप किसी लंबी बीमारी से ग्रसित है और कहीं अचानक से बेहोश हो जाते हैं और आपके साथ कोई नहीं है तो यह आभा कार्ड आपके दोस्त सच्चे साथी बनकर आपके साथ रहेंगे और आपका इलाज सही रूप से हो सकेंगे ।

सरकार की इस योजना से फ्री में ले 2 लाख तक का बीमा योजना का लाभ। .. ऐसे करे आवेदन

ABHA CARD कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र (Google/Chrome)कोOpen करें।
  • ब्राउज़र पर सर्च करना है ABHA CARD ONLINE ऑनलाइन ।
  • जैसे ही आप सर्च करोगे आपके पेज पर सामने आएगा abha.abdm और आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद create abha number पर क्लिक करना है अब यहां पर दो options आते हैं एक आधार कार्ड वाला तथा दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस वाला इन दोनों में से किसी एक को चुन करके आप अपना आभा कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
  • यहां पर यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप आधार कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर डालकर आगे terms and conditions को पढ़कर ,I agree पर क्लिक करें उसके बाद कैप्चा को बने।
  • Next पर क्लिक कर OTP डालें और अपना आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना है एवं continue पर क्लिक करना है तब अपना Gmail ID डालकर verify करें।
  • तथा Next पर क्लिक करें तब ABHA Address को fill करना है तब create abha पर क्लिक करना है इस तरह से अब आप देखेंगे कि आपका ABHA CARD बनकर तैयार हो गए हैं।

निष्कर्ष:- आशा करता हु आज आप आभा कार्ड के बारे में साडी जानकारी हाशिल हो गयी होगी | आज आपने आभा कार्ड के फायदे के साथ इसे कैसे बनाना है इसे भी विस्तार से जाना | अगर फिर आभा स्वास्थ्य कार्ड से सबंधित कोई सवाल तो जरूर पूछे धन्यवाद|

Share with your friends and family

Leave a Comment