V wash – वी वॉश के फायदे / बस ऐसे करे इस्तेमाल

आज आप वी वॉश के फायदे क्या है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं?

अभी के समय मे कोई भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाते हैं,यहाँ स्वास्थ्य से मतलब है अपने कुछ महत्वपूर्ण अनदेखी अंगों पर जिससे उनको काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है। आज हम स्त्री के जननांग योनि के बारे में बात करने वाले हैं आखिर कैसे वी वॉश के इस्तेमाल मात्र से आपको बहुत सारा लाभ देखने को मिलेगा।

वी वॉश का इस्तेमाल क्यों करे

स्त्री के योनि का P.H मान 3.5 से 4.5 होता है। लेकिन महिलाओं या लड़कियों में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण उसके योनि का P.H मान बढ़ जाना या घाट जाना होता है। जिसके कारण उन्हें कुछ समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे कि प्राइवेट पार्ट में रेडनेस की समस्या,खुजली होने लगती है,एचिंग होती है या फिर कहिए जलन की समस्या या वहाँ ज्यादा पसीने जैसी समस्या उत्पन होती है। इन्ही समस्या से बचने के लिए हम वी वॉश का इस्तेमाल करते हैं।

V WASH INGREDIENTS

इसमे मौजूद सामाग्री की बात की जाए तो इसमें Lactic Acid 1.2mg वजन के अनुसार मिलाया गया है। इसका P. H 3.5 होता जो योनि के इंफेक्शन को दूर करने में सहायता प्रदान करता है। लेकिन एसिड योनि के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने का काम करता है। तथा नुकसानदायक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है जिससे आपकी खुजली,रेडनेस,और अन्य समस्या है वो सभी धीरे धीरे खत्म हो जाती है।

V Wash Price

अगर बात करे इसके कीमत की तो 20ml v wash की कीमत 45 रुपये और वंही अगर 100ml की बात करे तो आपको 180 रुपया की कीमत पर आप किसी भी मेडिकल स्टोर पर खरीद सकते हैं।

V Wash Uses – वी वॉश का उपयोग कैसे करें

  • इसे आप चाहे तो आप लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पीरियड के समय आप चाहे तो दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • असुरक्षित यौन संबंध के बाद भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इससे भयानक बीमारी होने का खतरा से बचाता है।
  • अगर आपको खुजली जलन य इंफेक्शन जैसी कोई भी समस्या हो तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

V Wash Uses In Hindi

इसको सही से इस्तेमाल करने के लिए v wash KE 3-4 बून्द उँगलिययो पर लगाकर इसे आप योनि को साफ कर सकते हैं फिर अप्प इंफेक्शन वाले जगह पर लगा सकते है इसके बाद साफ पानी से धो लेना है।

Share with your friends and family

Leave a Comment